चंडीगढ़, 27 दिसंबर 2021, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
चण्डीगढ़ नगर निगम मतदान के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं, जिस दौरान आम आदमी पार्टी सब से आगे दिखाई दे रही है। अब तक के नतीजों मुताबिक कुल 35 वार्डों में से 23 वार्डों के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन 23 वार्डों में से आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। भाजपा की झोली अब तक 7सीटों पड़ीं हैं, जब कि कांग्रेस ने 5सीटों पर जीत हासिल की है। इस के साथ ही अकाली दल (बादल) को अब तक सिर्फ़ एक सीट मिली है।
ADVERTISEMENT