छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री कालीरात धाम प्रबंधकारणी समिति द्वारा राम कथा एव विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । 7 दिन तक चले कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर नागेंद्र ब्रह्मचारी , महंत हरिहरण , सौम्या देवी , हनुमंत बाबा , ज्ञानानंद महाराज ,आत्मगिरी महाराज , अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त श्री राधा सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राकेशानन्द जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । श्री राकेशानन्द जी ने मीडिया को बताया कि हम सब सनातन बोर्ड का गठन की मांग के साथ सन्त श्री आशारामजी बापू की रिहाई की भी माँग कर रहें हैं। साधु सन्तों पर अत्याचार बन्द हो । बापूजी ने धर्मांतरण पर रोक लगाई । तुलसी पूजन और मातृ – पितृ पूजन जैसे आयोजन कर पूरे विश्व में सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ाया है । 16 नवम्बर को दिल्ली में हजारों साधु सन्तों ने देवकीनंदन जी ठाकुर के नेतृत्व में एकत्रित होकर सनातन बोर्ड की मांग कर , साधु संतों पर हो रहे अत्याचार को बंद करने की भी माँग की है । देवकीनंदन जी ने बताया कि जो भी साधू संत धर्मांतरण का विरोध करेगा सनातन संस्कृति का प्रचार करेगा उसको षड्यंत्रकारी जेल में डाल देंगे । इस न्याय व्यवस्था का हम घोर विरोध करते हैं । पूज्य बापूजी की समिति के जनहितैषी सेवाकार्यों को मैंने करीब से देखा है । देश भर में घूम घूम कर भागवत कथा करता हूँ जिससे उनके सभी आश्रमों में जाते रहता हूँ। मेरे सभी कार्यक्रमों में मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम होता ही है और बहुत से साधू संत भी यह आयोजन करते हैं । 7 दिनों में लगभग 50 हजार से अधिक लोगों ने उपस्थित दर्ज की । इस अयोजन में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , म.प्र. शासन के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नाना भाऊ महोड़ , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , जिला पंचायत सदस्य ललिता घोगें , पूर्व भाजपा अध्यक्ष रमेश पोपली , सरपंच रूपेश कराडे , अंतोदय समिति के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विलास घोगें , कालीरात प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवराव ठाकरे , चेतराम अमृते , ठगन पटेल , वीरेन्द्र युवनाती , सुभाष इंगले आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।