संसद की विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की लोकसभा में की गई कुछ टिप्पणियों एवं आचरण को लेकर उन्हें सदन की कार्यवाही से निलंबित करने के मामले पर शुक्रवार को विचार किया। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 30 अगस्त को बुलाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि समिति अगली बैठक में चौधरी का पक्ष सुनने के बाद उनके निलंबन को निरस्त करने की लोकसभा अध्यक्ष को सिफारिश करने के पक्ष में है।एक सूत्र ने बताया कि समिति के भाजपा सदस्यों का इस मुद्दे पर नरम रुख था। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद सुनील सिंह के अलावा कांग्रेस के के. सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, द्रमुक के टीआर बालू, भाजपा के जनार्द्धन सिंह सिग्रीवाल, राजू बिष्ट, दिलीप घोष, राजीव प्रताप रूड़ी आदि शामिल हुए। हाल ही में संपन्न संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में चौधरी को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गयी टिप्पणियों और आचरण के कारण 10 अगस्त को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था।