हरियाणा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हिसार की अगर बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 406 पहुंच गया है. इसके अलावा फरीदाबाद का AQI 405, बल्लभगढ़ का AQI 284, भिवानी का AQI 352, चरखी दादरी का AQI 329, धारूहेड़ा का AQI 333, बहादुरगढ़ का AQI 325, फतेहाबाद का AQI 428, गुरुग्राम का AQI 358, जींद का AQI 398, कैथल का AQI 374, करनाल का AQI 278, कुरूक्षेत्र का 276, मुंडियाखेड़ा का AQI 327, मानेसर का AQI 335
नारनौल का AQI 292, पलवल का AQI 207, पानीपत का AQI 336, रोहतक का AQI 344, सिरसा का AQI 334, सोनीपत का AQI 380 पहुंच गया है.
तीन जिलों के स्कूल की छुट्टी
हरियाणा के शहरों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर जिले के नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों की छुट्टियां की गई है. गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने कहा कि मंगलवार से यह आदेश सभी प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों पर लागू होंगे. वहीं फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने कहा कक्षा एक से 5 तक के स्कूलों की 12 नवंबर तक छुट्टी रहेगी.
इसके अलावा झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि 11 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टियां रहेगी यह आदेश सरकार स्कूलों से लेकर प्राइवेट स्कूलों तक लागू होगा. अगर फिर भी कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.
कितना AQI होता है अच्छा
एयर क्वालिटी इंडेक्स शून्य से लेकर 50 के बीच तक का अच्छा माना जाता है. इसके अलावा 50 से लेकर 100 तक AQI संतोषजनक माना जाता है तो वहीं 101 से लेकर 200 कर AQI मध्यम श्रेणी का माना जाता है. वहीं 201 से 300 तक का AQI खराब माना जाता है. 301 से लेकर 400 तक AQI खतरे के निशान से ऊपर यानि बहुत खराब माना जाता है. वहीं 401 से 500 तक का AQI बहुत गंभीर श्रेणी का माना जाता है.