मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में सभी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा एसेंशियल सेवा प्रदान करने वाले दफ्तरों को छोड़कर सभी अन्य सरकारी दफ्तर वर्क फ्रॉम होम मोड पर संचालित होंगे.
दिल्ली, 13 (प्रेस की ताकत ब्यूरो)- देश की राजधानी दिल्ली में इस समय यमुना नदी उफान पर है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके बाद दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी रविवार तक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी.
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही एसेंशियल सेवा देने वाले सभी सरकारी दफ्तर को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तर रविवार तक वर्क फ्रॉम होम पर चलेंगे. उन्होंने
प्राइवेट दफ्तर को भी रविवार तक Work-From-Home पर चलाने की सलाह दी है.
बाढ़ का असर ट्रेनों पर भी
उधर यमुना के बढ़ते जलस्तर का असर राजधानी आने और जानेवाली ट्रेनों 342 पर भी पड़ा है. इनमें से करीब 140 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा डीएमआरसी ने यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री प्रतिबंधित कर दी है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि लोग एक दूसरे की मदद करें. इस बीच कई जगहों से खबर आ रही है कि यमुना का पानी नीचले इलाकों में घुसने से पीने के पानी का किल्लत भी खड़ा हो गया है