छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने आज राष्ट्रपति जी और मुख्य चुनाव आयोग के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ । मेरा किसी राजनीतिक दलों से कोई लेना देना नहीं है । देशहित को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन सौंप रहा हूँ । गत दिवस कर्नाटक में 26 विपक्षी दलों की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें इन लोगों ने सत्तारूढ़ दल के खिलाफ 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन बनाया , जिसका नाम रखा इंडिया । जो कि गलत है । कल यदि यह गठबंधन टूटता है तो विदेशों से आर्थिक सहायता प्राप्त न्यूज चैनल खबर बनाएंगे कि इंडिया टूटा , गठबंधन चुनाव हारता है तो खबर बनेगी इंडिया हार गया । विपक्षी दल का कोई नेता शराब घोटाले , चारा घोटाले , भ्रष्टाचार में या बलात्कार में जेलें जाता हैं तब खबर बनेगी इंडिया शराब घोटाले में जेल में , या चारा घोटाले में या भ्रष्टाचार में या बलात्कार के जुर्म में जेल में । इससे पूरे विश्व में देश की बदनामी होगी । यह बदनामी 140 करोड़ देशवासियों की होगी । यह गठबंधन नहीं देश को बदनाम करने की साजिश प्रतीत हो रहा है । कोई भी गठबंधन का नाम देश के नाम पर नहीं होना चाहिए । हमारा देश किसी भी व्यक्ति , संगठन या पार्टी से बड़ा है । देश पहले है । कार्यवाही की माँग की ज्ञापन देते समय आधुनिक चिंतक हरशूल रघुवंशी , शिक्षाविद विशाल चवुत्रे ,राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कुंबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , कलार समाज के प्रतिष्ठित सुजीत सूर्यवंशी , पवार समाज के प्रमुख हेमराज पवार , आई. टी. सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े , साहू समाज के ओमप्रकाश साहू , टेलीकॉम सेक्टर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नितिन दोईफोड़े , युवा सेवा संघ के अश्विनी पटेल , सुभाष इंगले , अशोक कराडे ,ओमप्रकाश डहेरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।