चंडीगढ़, 6 अप्रैल (प्रेस की ताकत)– अमृतपाल सिंह के साथी भगवंत सिंह बाजेके की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने वकील को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने इस मसले पर तीखा सवाल किया कि ये याचिकाएं किस आधार पर दाखिल की गई हैं? कोर्ट ने कहा कि एनएसए लगा हुआ है और आप बंदी प्रत्यक्षीकरण दाखिल कर रहे हैं। इसके अलावा आपने असम जेल अधीक्षक को किस आधार पर पक्षकार बनाया है? कोर्ट ने पूछा, क्या आपको कानून का बुनियादी ज्ञान नहीं है?
ADVERTISEMENT