छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गौशाला खजरी को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत 2 लाख 64 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान देकर सम्मानित किया। यह सम्मान म.प्र. शासन के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल द्वारा प्रदान किया गया । चूंकि यह कार्यक्रम पूर्णतः सरकारी था ; जिसमें जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया । प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर संस्था से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन को मंच पर बुलाकर जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू , जिला कलेक्टर सौरभ सुमन , जिला प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं जिले के समस्त उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रदान किया । यह सम्मान राशि गौशाला के उचित देखरेख कत्ल खाने से बचाई गई सैकड़ों गायो को नया जीवन देने के सफल प्रयास औऱ संस्था द्वारा संचालित जन- कल्याणकारी सेवाकार्यों के एवज में प्रदान किया । इस दैवीय कार्य हेतु साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े ,सुजीत सूर्यवंशी ,विशाल चवुत्रे , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , रास्ट्रीय बजरग दल के नितेश साहू , टेलीकॉम सैक्टर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नितिन दोईफोड़े ,महिला समिति की सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , विमल शेरके , योगिता पराडकर , शकुंतला कराड़े , आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया ।।