लखनऊ(विशाल वर्मा)- अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्विद्यालय उत्तरप्रदेश के नर्सिंग कालेजों के लिए बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया १ सितम्बर से शुरू हो गयी है. फीस १५ अक्टूबर तक जमा की जाएगी एवं आवेदन की अंतिम तिथि १८ अक्टूबर है. विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मदन सिंह गर्ब्याल से ज्ञात हुआ है की प्रवेश परीक्षा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह एवं काउंसेलिंग दिसंबर के पहले सप्ताह से प्रारम्भ होगी.
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों , डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों को अब अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जा रहा है. इस प्रकार बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट – २०२१ का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के द्वारा ही सम्पन्न होगा।