छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- पूज्य संत श्री आसारामजी बापू का अवतरण दिवस बड़े ही उमंग, उत्साह, श्रद्धाभक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अवतरण दिवस पर भंडारे की भोगप्रसादी के अलावा साधिका का बहनों का इस बार पूज्य बापूजी को 56 भोग अर्पण करने का भाव था
लेकिन कहते हैं ना कि भाव में भगवान का वास होता है बहनों में भोग प्रसादी अर्पण करने का इतना तीव्र श्रद्धा भाव था कि 56 भोग प्रसादी तो छोड़िए…89 भोग, पूज्य बापूजी के लिए अर्पण होने को आ गए..!
इसमें सबसे आश्चर्य की बात तो यह है की पूज्य बापूजी का भी 89 वा अवतरण दिवस था और भोग प्रसादी की भी सहज में 89 आ गई
अवतरण दिवस की एक दिन पूर्व दमोह शहर का हृदय स्थल घंटाघर दीपों से सुसज्जित किया गया एवं नगर वासियों को पूज्य बापूजी के जन्मोत्सव की बधाईयो के साथ-साथ मीठा प्रसादी पलास शरबत , साहित्य आदि प्रसाद स्वरूपमें दिए गए