बालोतरा शहर सहित आस पास के गावों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कुछ सही ढंग से नही चल रही है, शहर में आये दिन वाहन चोरियां, महिलाओं के गले से चेन स्केनिंग की घटना, राह चलते लोगो से मोबाईल लपक कर ले जाना सहित गॉवो में मंदिरों में घरों में व दुकानों में हो रही चोरियों की घटना पर अंकुश लगाने सहित चोरियों की वारदातों का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया से बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक से की है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर सहित गावों में आये दिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है।जिस पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है ।
उन्होंने ने बताया कि बालोतरा शहरी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से वाहन चोरियों की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है । अब तो अपराधियों के हौसले बुलंद है और आमजन में भय का माहौल है । उन्होंने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र के टापरा गांव में सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने तीन मंदिरों सहित दुकान व रहवासीय मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, छत्र सहित दान पात्र से नकदी चुरा ली । सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे मिले । सुबह पता चला कि मंदिरों सहित ज्वैलर्स की दुकान व बंद मकान के भी ताले तोड़ टूटे हुए मिले । इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है ।
बांठिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आपराधक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बालोतरा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस गस्त को बढ़ाया जाए तथा अपराधिक घटनाओ में लिप्त अपराधियों को तुरंत पुलिस हिरासत में लेकर शांति व्यवस्था कायम करें ।
उन्होंने बताया कि यहां के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को कब फुर्सत मिलेगी जब वे इन वारदातों को लेकर पुलिस उच्चाधिकारियों से बात करेंगे । अगर ऐसे ही हालात रहे तो आम आदमी घर से बाहर निकलने में बार बार सोचेगा ।