राजस्थान के ब्यावर नगरपरिषद आयुक्त रणजीत गोदारा द्वारा परिषद के ही कर्मचारी भगवानस्वरूप चाष्टा के साथ बदसलूकी व नियमविरूद्ध कृत्य करने के प्रकरण में बाड़मेर जिले के बालोतरा में विभिन्न ब्राहम्ण संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में सर्वब्राहम्ण समाज की ओर से उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान परशुराम सेना जिलाध्यक्ष अशोक पालीवाल, विप्र फाउण्डेशन अध्यक्ष धमे्र्रन्द्र दवे, परशुराम सेना जिलामहामंत्री मुकेश सिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र सारस्वत, विनोद शर्मा, विपिन दवे, धन्श्याम सारस्वत, मदनलाल पालीवाल, दमन त्रिपाठी, सुभाष पालीवाल, कुलदीप उपाध्याय, रामसिंह राजपुरोहित, दुर्गसिंह राजपुरोहित यशपाल दवे, राहुल श्रीमाली सहित ब्राहम्ण समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। ज्ञापन में ब्यावर नगरपरिषद आयुक्त रणजीत गोदारा द्वारा परिषद कर्मचारी भगवानस्वरूप चाष्टा के साथ दुर्भावनापुर्वक निजी अहंकार कोे पोषित करने के उद्धेश्य से किये गये दुव्र्यवहार व चाष्टा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना देने व अपनमानित महसूस करवाने के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही करने के विषय में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है। इस मौके पर परशुराम सेना जिलाध्यक्ष अशोक पालीवाल ने कहा कि ब्राहम्णों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं विप्र फाउण्डेशन प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि सरकार इस मामले मे सख्त कदम उठाये और दोषी आयुक्त को निलंबित करने की कार्यवाही आवश्यक रूप से की
जानी चाहिए।