आज का पंचांग 15 अक्टूबर 2023: आज आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि, चित्रा नक्षत्र, वैद्रुति योग, चतुष्पाद करण, रविवार दिन और दिशाशूल पश्चिम है. आज से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हुआ है. आज मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पृथ्वी पर आई हैं. कलश स्थापना और दुर्गा आह्वान के साथ नवरात्रि की पूजा शुरू हो गई है. आज सूर्योदय बाद से कलश स्थापना कर सकते हैं. हालांकि अभिजित मुहूर्त 11:44 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच कलश स्थापना करना उत्तम रहेगा. कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. मां शैलपुत्री पहली नवदुर्गा हैं. मां शैलपुत्री की पूजा करने से धन, धान्य, यश, मनचाहा जीवनसाथी और मोक्ष मिलता है. इस बार की नवरात्रि 9 दिनों की है, जो शुभ फलदायी है.
आज रविवार के दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा करने का विधान है. प्रात: स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करने से कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. घर धन और धान्य से भरता है, चर्म रोग से मुक्ति मिलती है. सूर्य देव की कृपा पाने के लिए जल में लाल चंदन, लाल फूल और गुड़ डालकर अर्घ्य दें. इससे कुंडली का सूर्य दोष भी दूर होगा. रविवार का व्रत रखने से भी सूर्य दोष कम होता है. सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार को लाल वस्त्र, तांबा, गुड़, लाल चंदन, गेंहू आदि का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करना चाहिए. रविवार को सूर्य चालीसा और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना भी लाभकारी होता है. आइए पंचांग से जानते हैं नवरात्रि के पहले दिन का सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, नक्षत्र, अशुभ समय, दिशाशूल, राहुकाल आदि.
15 अक्टूबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल प्रतिपदा
आज का नक्षत्र – चित्रा
आज का करण – चतुष्पाद
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – वैद्रुति
आज का वार – रविवार
आज का दिशाशूल- पश्चिम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:36:00 AM
सूर्यास्त – 06:14:00 PM
चन्द्रोदय – 06:41:00 AM
चन्द्रास्त – 18:11:59 PM
चन्द्र राशि – तुला
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:30:31
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – 11:43:47 से 12:29:49 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 16:19:59 से 17:06:01 तक
कुलिक– 16:19:59 से 17:06:01 तक
कंटक– 10:11:43 से 10:57:45 तक
राहु काल– 16:47 से 18:14 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 11:43:47 से 12:29:49 तक
यमघण्ट– 13:15:51 से 14:01:53 तक
यमगण्ड– 12:06:48 से 13:33:07 तक
गुलिक काल– 15:19 से 16:47 तक
.