छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- वार्ड नंबर 47 सिद्धिविनायक रेजीडेंसी में आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ। कथा के विश्राम दिवस पर कथा वाचक पंडित दीपक मिश्रा ने श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन की कथा सुनाई, जिसे सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इसके बाद श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का आयोजन किया गया। कथा सुनने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं भगवान श्री कृष्ण व रुक्मणी जी की झांकी के दर्शन किये कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस सात दिवसीय भागवत कथा मे काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। मुख्य यजमान लोकेश डहेरिया राजेंद्र दुबे विनोद मुंगेर विजय बहादुर रामकुमार चौरसिया सुंदरलाल, कोमल बाथरी मौजूद रहे, कथा के अंत में सांसद विवेक बंटी साहू जिलाध्यक्ष शेषराव यादव पूर्व मंत्री चन्द्रभान चौधरी भी अतिथि के रूप में पधारे।