संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित ब्रिंदा वन तुलसी वितरण
शिव मंदिर किला चौंक पटियाला में एकादशी के दिन 17.07.24 संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति महिला उत्थान मंडल पटियाला द्वारा ब्रिंदा वन तुलसी वितरण का आयोजन किया गया तुलसी वितरण करते समय लोगों को शास्त्रों के मुताबिक तुलसी की महिमा का वर्णन किया गया लोगों ने तुलसी माता को बड़े ही आदर व श्रद्धा से सविकार किया तुलसी वितरण के ईलावा तुलसी के पंफलेटस ही बांटे गए जिसमें विस्तार से तुलसी के पास पूजन,पाठन,जप,तप, ज्योत लगाना, परिक्रमा करने से, दर्शन करने मात्र से,चरण रज लगाने से, तुलसी सेवन से हर बिमारी को ठीक करने के फायदे व महिमा का वर्णन किया गया है सेवादार ने तुलसी वितरण अभियान में बड़े ही श्रद्धा भक्ति से भाग लिया और सभी ने कामना की कि ऐसा अभियान चलता रहना चाहिए