गुरुग्राम, 3 अगस्त (प्रेस की ताकत ब्यूरो)
नूंह में ‘योगी शैली’ की ‘बुलडोजर न्याय प्रणाली’ शुरू हो गयी है। विभिन्न सरकारी एजेंसियां तावड़ू में अवैध अप्रवासियों की 250 झोपड़ियों पर बुलडोजर चला रही हैं। इनमें ज्यादातर नूंह हिंसा के आरोपी रहते हैं। बताया गया कि ये झोपड़ियां पिछले चार वर्षों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से बसी थीं। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई सेक्टर- 11 में जेसीबी चलाकर हुई। आरोप है कि यहां कई सालों से रोहिंग्या परिवार रह रहे हैं। आसपास के लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी। बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व थाना प्रबंधक नरवीर भड़ाना ने किया। अभियान में ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ दहिया मौजूद रहे। इस अवसर पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात रहे। इस दौरान डीएसपी अमनदीप, एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार प्रदीप देशवाल भी मौजूद रहे।