छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- रायपुर, 18 जनवरी 2023/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन के वार्षिक कैलेण्डर-2023 का विमोचन किया। वार्षिक कैलेण्डर में राज्यपाल सुश्री उइके की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भेंट के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के कार्यक्रमों तथा देश के अन्य राज्यों के प्रवास से जुड़े छायाचित्र, कुलाधिपति के रूप में कार्यों तथा राजभवन सचिवालय की गतिविधियां आकर्षक तरीके से प्रकाशित की गई हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव, राज्यपाल के उपसचिव श्री दीपक अग्रवाल, नियंत्रक श्री हरवंश मिरी एवं राजभवन के अधिकारीगण उपस्थित थे।