चण्डीगढ़, 29 सितम्बर (शिव नारायण जांगड़ा)- पंजाब की राजनीति में इस वक्त बड़े धमाको के आसार हैं, क्योंकि पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह आज नयी दिल्ली में केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह को मिलने के लिए उन के घर पहुँच गए हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह कांग्रेस हाईकमान से काफ़ी नाराज़ चले आ रहे हैं। बीते दिन पंजाब कागरस के प्रधान नवजोत सिद्धू की तरफ से इस्तीफ़ा देने के बाद पंजाब कांग्रेस की राजनीति में बड़ी हलचल होनी शुरू हो चुकी है। इधर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल भी पंजाब के दौरे पर हैं। ऐसे में कैप्टन अमरिन्दर सिंह का अमित शाह को मिलने जाना सब को हैरान कर देने वाला कदम है।
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह की बीते दिन दिल्ली फेरी पर गए हुए थे, जिस दौरान सूत्रों से ख़बर मिली थी कि वह ग्रह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात कर सकते हैं। अमित शाह और कैप्टन की मीटिंग पर बोलते नये बने मंत्री प्रगट सिंह ने कहा, “कुछ बातें कहने की नहीं परन्तु करन की होती हैं और कैप्टन साब्ह पहले भी दिल्ली पार्टी नेतायों से ज़्यादा केंद्रीय मंत्रियों को मिलने जाते थे।” कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पहले ही यह कह दिया था कर वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को मतदान में हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे और उन ख़िलाफ़ एक मज़बूत नुमायंदा खड़ा करेंगे ।