बांग्लादेश के लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए चीन बांग्लादेशी मीडिया के साथ कई द्विपक्षीय एग्रीमेंट किये हैं जिसके मुताबिक चीन की न्यूज़ एजेंसियां लोकल बांग्ला भाषा में चीन की खबरें प्रकाशित कर रही है. इन खबरों में चीन की तारीफ वाले आर्टिकल से लेकर चीन की पालिसी के गुड़गान किये जाते हैं
पाकिस्तान (Pakistan), नेपाल (Nepal) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बाद अब चीन (China) की निगाह भारत के एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) पर है. चीन, बांग्लादेश में भारत के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर बांग्लादेश में इन्वेस्टमेंट (Chinese investment in Bangladesh) कर रहा है. चीन की कई कंपनियां बांग्लादेश में इन्वेस्ट कर रही है साथ ही एडुकेशन से लेकर, मीडिया, सोशल सेक्टर और टूरिज्म के क्षेत्र में चीन अपना दखल बढ़ा रहा है.
चीन-बांग्लादेश के संबंधों पर आधारित बांग्लादेशी सरकार के एक डॉक्यूमेंट से खुलासा हुआ है कि चीन ने पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश के साथ आपसी सहयोग का दायरा बढ़ा दिया है.
बांग्लादेश की मीडिया में चीन की घुसपैठ
बांग्लादेश के लोगों तक अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए चीन बांग्लादेशी मीडिया के साथ कई द्विपक्षीय एग्रीमेंट किये हैं जिसके मुताबिक चीन की न्यूज़ एजेंसियां लोकल बांग्ला भाषा में चीन की खबरें प्रकाशित कर रही है. इन खबरों में चीन की तारीफ वाले आर्टिकल से लेकर चीन की पालिसी के गुड़गान किये जाते हैं.
चीन की तरफ से बांग्लादेश में 2019 में ‘China Hour’ नाम का एक शो लॉच किया गया जो काफी पॉपुलर शो बना. इसी तरह China Focus, The Great Wall Show और China Bulletin जैसे चीनी शो के जरिये चीन बांग्लादेश के लोगों तक चीनी कलचर पहुँचा रहा है. China Radio International के जरिये भी चीन की पालिसी को बांग्ला में ट्रांसलेट कर रेडियो पर प्रसारित किया जा रहा है.
बांग्लादेश को मिल रहे हैं चीनी हथियार
बांग्लादेश चीन से हथियारों,टैंक ,मिसाइल सिस्टम और जंगी जहाजों की खरीद में लगा हुआ है. ज़ी मीडिया के पास मौजूद एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पिछले कुछ सालों में चीन ने बांग्लादेश को फाइटर एयरक्राफ्ट से लेकर डीजल इलेक्ट्रिक सबमैरीन, पेट्रोल क्राफ्ट, K-8W एयरक्राफ्ट, FM-90 मिसाइल सिस्टम, बैटल टैंक और जंगी जहाज बेचे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डिफेन्स सेक्टर के साथ-साथ चीन ने बांग्लादेश के इंफ्रास्ट्रचर क्षेत्र में भी काफी निवेश किया है.
चीन से बांग्लादेश सेना को हथियारों की मदद
चीन बांग्लादेश को हथियारों की सप्लाई करने वाला सबसे बड़ा देश बन चुका है. हथियारों की इस साल ऐसे ही एक बड़ी डील के तहत बांग्लादेश चीन से 36 मल्टी रोल एयरक्राफ्ट खरीद रहा है. F-7 BGI जिस फाइटर जेल की सप्लाई चीन बांग्लादेश को करने जा रहा है वो F7 सीरीज को सबसे लेटेस्ट फाइटर एयरक्राफ्ट है. इसी तरह चीन ने पिछले कुछ सालों में 2 मिंग क्लास टाइप 035B डीजल इलेक्ट्रिक सबमैरीन (Ming Class Type 035 B Diesel Electric Submarines) , पेट्रोल क्राफ्ट (Durjoy Class Patrol Craft K-8W Aircraft) , मिसाइल सिस्टम (FM-90 Missile System), बैटल टैंक (MBT-200 Battle Tanks), टाइप 59 जी (Type -59G Battle Tanks) , टाइप 69 बैटल टैंक (Type 69 Battle Tanks) और Jianwei-11 class frigates की खरीद की है. भले ही चीन बांग्लादेश को हथियारों की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश क्यों न बन गया हो लेकिन कई सप्लाई किये जा रहे हथियारों और उनके खराब पार्ट्स की वजह से बांग्लादेश की डिफेंस फोर्सज में इसे लेकर चिंता बढ़ रही है. खराब किस्म के चीनी हथियारों की सप्लाई पाकिस्तान के लिए काफी परेशानी की वजह बनती जा रही है.