गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे. एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के स्वयंसेवकों में एक संयुक्त मानसिक स्वास्थ्य स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने मानसिक स्वास्थ्य पर स्लोगन बहुत सुंदर प्रेरक स्लोगन लिखे:
सकारात्मक सोच को रखना है
जीवन खुशहाल बनाना है।
चिंता नहीं चिंतन करो,
बुराइयों से दूर रहो।
मन को रखो स्वस्थ,
फिर नहीं होगे स्वस्थ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए.प्रथम की छात्रा पलक रायकवार को मिला एवं द्वितीय पर स्थान बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा रहीं।
ADVERTISEMENT