नयी दिल्ली, 26 जुलाई (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-कांग्रेस ने बुधवार को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई द्वारा लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ने चर्चा के लिए स्वीकृति दे दी।
इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने कहा, ‘यह विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का विचार है। हमारा मानना है कि सरकार के अहंकार को तोड़ने और मणिपुर के मुद्दे पर बोलने को विवश करने के लिए आखिरी हथियार का इस्तेमाल किया जाए।’ उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को इस संदर्भ में नोटिस दिया गया है। गोगोई असम से आते हैं और वह लोकसभा में कालियाबोर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की मंगलवार को हुई बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में फैसला हुआ था।