नई दिल्ली, 27 अगस्त (प्रेस की ताकत न्यूज़ डेस्क)- कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में फिर से कहर मचा रखा है. कोविड-19 (Covid-19) के मामले दोबारा तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते गए 24 घंटे में भारत से 46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है,
यह भी पढ़े:-ਸ਼੍ਰੀ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਜਨਮ ਅਸ਼ਟਮੀ ਕਦੋਂ ਹੈ? ਵਰਤ ਰੱਖਣ, ਅਤੇ ਪੂਜਾ ਵਿਧੀ ਦੇ ਨਿਯਮਾਂ ਨੂੰ ਜਾਣੋ
बीते हुए 24 घंटे में मिले कोरोना के इतने मामले:-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश से 46,759 कोरोना केस रजिस्टर हुए है और 509 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इस वक्त कोरोना के(Covid-19 Active Cases In India) 3,59,775 एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस की संख्या कुल कोरोना मामलों की 1.10 फीसदी है. शुकवार को भी भारत में कोरोना के 44,658 नए केस सामने आए।