छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- समस्त विश्व के मानव कल्याणार्थ संत श्री आशारामजी बापू की श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने आज साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन के सानिध्य में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर कालीरात के घाट पर दीपदान किया ।साध्वी बहनो ने बताया कि हमारे शास्त्रों में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है । कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर तीनो लोकों में आतंक से मुक्ति दिलाई थी साथ ही देवताओं को उनके स्वर्ग का वैभव वापस दिलाया था । इस दिन सभी देवतागणों ने घरती पर आकर दीप जलाकर खुशियां मनाई थी । इसे देव दीपावली भी कहते हैं । कार्तिक पूर्णिमा को गुरुनानक देव जी का भी जन्म हुआ था । देवी तुलसी का जन्म भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही हुआ था । भगवान विष्णु ने समस्त प्राणियों के कल्याण हेतु आज ही के दिन मत्स्य अवतार लिया था जो उनका पहला अवतार था । आज भगवान विष्णु के पूजा अर्चना का दिन होता हैं । आज पूरा विश्व युध्द की विभीषिका से ग्रस्त है। रूस- यूक्रेन युद्ध और इजरायल – हमास युद्ध मे अभी तक लगभग 5 लाख लोग मारे जा चुकें हैं। कई देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है । हमारे देश में संतों पर एवं सनातन संस्कृति पर अत्याचार चरम पर है ।कलयुगी त्रिपुरासुरों द्वारा एक संत को जबरन जेल में रख कर करोड़ो करोड़ो साधको पर अत्याचार किया जा रहा है। इसका भी अंत हो । इन सब बातों को ध्यान ने रखते हुए सैकड़ों साधकों ने पवित्र कालीरात के घाट पर पहुँचकर विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याण हेतु दीपदान कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ,भाजपा नेता विलाश घोगें , सरपँच रूपेश कराडे , सुभाष इंगले , संजू कराडे , अशोक कराडे , महेश चुगलानी , बबलू माहोरे , अशोक मोरे ,मुन्ना साहू, शिवराम ठाकरे , मनी पटेल ,तुलाराम पटेल ,गुड्डू चोरे , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , रुपाली इंगले , शकुंतला कराडे , वर्षा आहूजा आदि ने उपस्थित दर्ज की ।