छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से उनके साधक , भक्त वर्षभर समस्त मानव कल्याणार्थ कुछ ना कुछ दैवीय कार्य करते रहतें हैं। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सैकड़ों साधकों ने आज कार्तिक पूर्णिमा के निमित्त कालीरात घाट मंदिर लिंगा में समस्त मानव जाति के कल्याण हेतु दीप दान किया । कार्तिक मास , जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु जी का प्रिय मास है । इस मास की शुरुआत शरद पूर्णिमा से होती है । इस मास में करवाचौथ , धनतेरस , रूप चौदस , दीपावली , गोवर्धन पूजा , भाई दूज , गोपाष्टमी , देव उठनी एकादशी और कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी का जन्मदिन भी आता है। इस मास में दीपदान और स्नान का बड़ा भारी महत्व है । इस मास में किया गया जप , ध्यान , भजन पूजन और दान सब अक्षय होता है। इस निमित्त सैकड़ों साधक भक्तों ने लिंगा कालीरात पहुंचकर समस्त मानव जाति के कल्याणार्थ दीपदान किया । इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 8 नवम्बर को है। इस दिन चन्द्रग्रहण भी है। इस वजह से 2 दिन पूर्व भी दीपदान किया गया । पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का पूरा जीवन विश्व के समस्त प्राणियों के कल्याणार्थ ही है। इसी वजह से उनके साधक भक्त भी समय- समय पर ऐसे आयोजन देशभर में करते रहतें हैं। जिससे सम्पूर्ण विश्व में सुख , शान्ति और समृद्धि रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंघे , सरपंच रूपेश कराडे उपस्थित रहे । इस सेवा कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , सुभाष इंग्ले , विलास घोंघे , अशोक कराड़े , सुजीत सूर्यवंशी , संजू कराड़े ,ओमप्रकाश डहेरिया ,भूपेश पहाड़े , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी ,शकुंतला कराड़े , योगीता पराड़कर , आदि उपस्थित रहे ।