छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी के तत्वावधान में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र एवं पहुंच विहीन ग्रामों में दीपावली पर्व के भण्डारे अनवरत जारी हैं। श्री योग वेदांत सेवा समिति प्रतिवर्ष यह विशाल भण्डारे का आयोजन करती है जिसमें जरूरतमंदों को आनाज , वस्त्र , कम्बल , मिठाई दीपक-बाती, तेल , सत्साहित्य भेंट कर दीपावली पर्व मनाती है । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि यह हमारी सनातन संस्कृति की भी परम्परा है जो विगत 25 वर्षों से हम पूज्य बापूजी की कृपा से सफलता पूर्वक कर रहें हैं। महीनों पहले ही जिले भर की विकास खण्ड स्तर की सभी कार्यरत समितियों को निर्देशित किया गया था कि आपके आसपास के पहुँच विहीन ग्रामों का दौरा कर वास्तविक जरूरतमंदों को चयनित करो जिन्हें ये सामग्री भेंट कर सकें । जिले में लभगभ 3 लाख से अधिक साधक हैं। किसी कारणवश वो भण्डारे या सत्संग में शामिल नही हो पाते हैं तो अपने आसपास के कम से कम 4 जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री भेंट कर ही दीपावली मनाए। जगह-जगह सत्संग का भी आयोजन सम्पन हो रहें हैं। जिले भर में अनवरत भण्डारे जारी हैं जो दीपावली पर्व के अंत तक जारी रहेंगे। भंडारे चौरई, अमरवाड़ा, परासिया, सौंसर, जुन्नारदेव विकासखण्ड के अन्य ग्रामों में सम्पन्न हुए हैं। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एव प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है । गत वर्ष संस्था ने कोरोना काल में भी ऐसे ऐतिहासिक भण्डारे कार्यक्रम आयोजित किये थे जिसमें लाखों लोग लाभान्वित हुए । इस सेवाकार्य की सभी जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों ने जमकर सराहना की तथा कई सामाजिक संगठनों ने प्रशंसा पत्र भी दिए । अभी तक भण्डारे से लगभग 5 लाख 23 हजार लोग लाभन्वित हो चुकें हैं। इस दैवीय कार्य में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता नेमीचंद जैन, शिवकुमार दुबे,सुनील दुबे,गुलाबचंद साहू, स्थानीय सरपंच गणों के अलावा प्रतिष्ठित नागरिक मुख्य अतिथि रहे। इस दैवीय कार्य में सेवा देने वाले क्रमशः साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, छाया परसाई, खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े, विशाल चउत्रे, अरुण अग्रवाल, M.R. पराड़कर, सुखदेव मानकर, आदि मुख्य रूप से सेवा में उपस्थित थे।