छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पर्व के पूर्व आदिवासी , गरीब , जरूरतमंदों को वस्त्र , कम्बल , मिठाई , राशन , दीपक , तेल , बाती , ऋषि-प्रसाद सतसाहित्य आदि भेंट देकर दीपावली पर्व मनाया । जिले भर में श्री योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से जगह – जगह सत्संग और भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुए । सत्संग के दौरान साध्वी रेखा बहन ने बताया कि – दीपावली पर्व के पूर्व आदिवासी , गरीब और जरूरतमंदों का मुंह मीठा कर उन्हें जरूरत की सामग्री भेंट कर दीपावली पर्व मानना हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा है । हमारे समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने पहले ही जिले भर में कार्यरत विकास खण्ड स्तर की सभी समितियों को निर्देशित किया था कि अपने – अपने क्षेत्रों में गरीब , जरूरतमंदों को चिन्हित करें उन्हें भंडारे से लाभान्वित करें । साथ ही जिले भर के 3 लाख साधकों से भी निवेदन किया था कि अपने आसपास के कम से कम 2 – 3 जरूरतमंदों को भेंट देकर ही दीपावली पर्व मनाए । समिति ने परासिया विकास खण्ड के देवरी ग्राम , जुन्नारदेव के पातालकोट , बिछुआ के चिचोली खुर्द , अमरवाड़ा के बंजारी टोला , मोहखेड़ के लिंगा आदि विकास खण्डों में भंडारे का भव्य आयोजन सम्पन्न किया । इन आदिवासीक्षेत्रों के आसपास के ग्रामो के जरूरत मदो को एक जगह एकत्रित कर भेट दी गई । पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से इस प्रकार की सेवा देश के 550 आश्रमों द्वारा की गई । जिसमें जिले में 6 लाख से अधिक जरूरतमंद और देश भर में करोड़ों – करोड़ों लोग लाभांवित हुए ।जारी भंडारे में सभी को कम्बल वस्त्र ना मिले हो पर ऋषि प्रसाद साहित्य और सत्संग का लाभ सभी ने लिया है । भंडारे अभी भी जारी है । खजरी आश्रम में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सासंद विवेक ( बंटी ) साहू , नगर निगम महापौर विक्रम आहाके , जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंगे , अंतोदय समिति के जिलाध्यक्ष विलाश घोंगे , भाजपा नेता अजेय सक्सेना , सरपँच रूपेश कराड़े , समाजसेवी जगेंद्र अलडक , मनोज सक्सेना आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की जमकर सराहना की । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , एम. आर. पराड़कर , धनाराम सनोडिया , शम्भूदयाल साहू , सूरज प्रसाद माहोरे , सुमन डोईफोड़े , शकुंतला कराड़े , आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दी। समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने जिले भर की विकास खण्ड समितियों के प्रभारियों और 3 लाख साधकों के साथ मुख्य अतिथियो का भी आभर व्यक्त किया । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने दी ।