छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्कोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर आदिवासी , गरीब , जरूरतमंदों को वस्त्र , कम्बल , अनाज , मिठाई , दीपक , तेल , बाती नि:शुल्क भेंट की जा रही है । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से समिति गत 24 वर्षों से यह सेवाकार्य कर रही हैं । ब्लॉक स्तर पर कार्यरत सभी समितियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों के गरीबों और जरूरतमंदों को चिन्हित करें । पहले जरूरत मंदों का मुंह मीठा कर ही दीपावली पर्व मनाएं । यह हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा है । जगह – जगह साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन के सत्संग भी सम्पन्न हो रहें हैं । लिंगा आश्रम से शरद पूर्णिमा से प्रारंभ हुए भंडारे कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहेंगे । अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है । फिलहाल बिछुआ , खमारपानी और परासिया विकास खण्ड के देवरी गांव के आसपास भंडारे सम्पन्न हुए है । पूज्य बापूजी के निर्दशनुसार आमजन मानस स्वस्थ रहे प्रसन्न रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए सत साहित्य ऋषि प्रसाद और आंवला से बना मुर्र्बा हजारों लोगों को निशुल्क भेट किया जा रहा है ।इन भंडारे में लाखों लोगों के लाभांवित होने की खबर है । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , कैलाश राउत ,सूरज प्रसाद माहोरे ,दामोदर इंगले , गोवर्धन मालवीय , सुभाष इंग्ले , दयाराम पटेल , अरुण अग्रवाल ,सुखदेव मानकर ,बबलू माहोरे , नवीन साहू सुजीत सूर्यवंशी , दिलीप साहू , राधेश्याम साहू आदि अपनी – अपनी सेवाएं दे रहें हैं ।