छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- 11 वर्ष , 4 माह और 13 दिन बाद पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की जेल से रिहाई हुई है। उन्हें माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है । उनके हार्ट में तीन ब्लॉकेज हैं । अब वे अपना इलाज अपने हिसाब से करवा सकतें हैं । इस खबर से देशभर के साधकों में खुशी का माहौल है । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई और मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने बताया कि सबसे पहले माननीय न्यायपालिका को बहुत बहुत साधुवाद है जिन्होंने 88 वर्षीय पूज्य बापूजी को इलाज हेतु अंतरिम जमानत दी । जिले भर के साधकों ने रात्री खजरी आश्रम पहुँचकर आतिशबाजी की , गुरुकुल में दिए जलाए , महिला आश्रम में भजन कीर्तन किये और लिंगा आश्रम में होली उत्सव मनाया । लिंगा आश्रम में गत 11 वर्षों से पूज्य बापूजी की रिहाई और कुशल स्वास्थ्य हेतु मंत्र जप करने वाले साधकों को सम्मानित किया । सन 2013 में कुप्रचार से पीड़ित होकर भोपाल आश्रम के संचालक कृष्णानी जी ने अन्न – जल का त्याग कर दिया था जिससे उनका शरीर छूट गया था ; उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रकार की घटना अन्य जगह भी घटी थी । मुंबई की रहने वाली बहन आँचल पाल उम्र 24 वर्ष सन 1013 से अन्न का त्याग कर दिया था तब उक्त बालिका की उम्र लगभग 12 वर्ष थी पूज्य श्री के लिए रोज रोती थी । वो आज भी फल पर जीवित है उनसे टेलीफोन पर बातें की गई उनको भोजन प्रसाद ग्रहण करने के लिए आग्रह किया । लिंगा ग्राम के केशव कराडे जी साधक 2013 से सिर्फ रात्रि में खिचड़ी ही ग्रहण करते है दिन भर निराहार उपवास करते है ऐसे सैकड़ों साधको की तपस्या का फल है कि पूज्य श्री को जमानत मिली है ।वर्षो बाद आज साधकों ने दीपावली , दशहरा , होली जैसे त्यौहार मनाकर खुशी बांटी। समिति का प्रयास होगा कि डॉक्टरों की सलाह अनुसार पूज्य बापूजी खजरी गौशाला में आकर स्वास्थ्य लाभ लें जिसकी तैयारी पहले से की जा रही है । इस उत्सवी माहौल में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे , सुजीत सूर्यवंशी , भूपेश पहाड़े , मंगलू पटेल , नारायण ताम्रकार , मुकेश राउत , सूरज प्रसाद माहोरे ,विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी ,रूपाली इंगले , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल मुस्कान बहन , लंदन से आई वैशाली भुसारे आदि उपस्थित रहे।