दिल्ली-एनसीआर में न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न ठिकानों और सहयोगी पत्रकारों पर रेड डाली गई है। स्पेशल सेल की अलग-अलग टीमें रेड करने पहुंची हैं। रेड के दौरान जरूरी दस्तावेज़ और मोबाइल-लैपटॉप जब्त किए जा रहे हैं। पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर कहा- दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची है और मेरा मोबाइल-लैपटॉप छीन लिया है। NewsClick और उसके सहयोगी पत्रकारों पर चीन से हुई अवैध फ़ंडिंग को लेकर रेड की गई है। कहा जा रहा है कि, ये फ़ंडिंग चीनी कंपनियों की तरफ से NewsClick को की जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने अगस्त महीने में न्यूज़क्लिक के खिलाफ UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इधर NewsClick और पत्रकारों पर रेड होने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।