वीर हनुमान जी ने राम लक्ष्मण को उठाया अपने कंधों पर
बीजेपी पंजाब कोर कमेटी मेंबर जीवन गुप्ता जी रहे मुख्य अतिथि
— रॉयल यूथ क्लब पटियाला द्वारा जोड़ियां भट्ठियां चौक में श्री रामलीला के मंचन में सीता हरण और श्री राम व हनुमान जी की भेंट के दृश्य रहे मुख्य आकर्षण
पटियाला, 20 अक्टूबर (प्रेस की ताकत ब्यूरो)- “ऋषिमुख पर्वत जाना है आपको। किन कारणम, किन परियोजना। कौन ग्राम- कौन ग्राम देवता, कहां से आप पधारे हो, दिखने में तो हो तपस्वी, परंतु शस्त्र क्यों धारण किये हो। सूरत-शक्ल से हो तपस्वी, पर क्यों शकल पर झाइयां पड़ी है, इसका भेद अभी जानना है। हां है पथिक हम दोनों, यूं ही मंजिल कट जाएगी, वीर पुरुष परिचय हो यदि आपस में, तो फिर अच्छी तरह कट जाएगी। यह शब्द हनुमान जी ने पंचमी नवरात्रि की रात को रॉयल यूथ क्लब पटियाला द्वारा जोड़ियां भट्ठियां चौक में श्री रामलीला के मंचन में श्री राम और हनुमान जी के भेंट के दृश्य में कहे। श्री राम और हनुमान जी के इस पावन मिलन को देखकर सभी भक्त उत्साहित हो गए और हर तरफ से राम नाम के जयकारे लगने लगे। इस दृश्य को देख सभी भक्त प्रसन्न मुख से भावुक हो गए।
नवरात्रि की पांचवीं रात को श्री रामलीला के मंचन में सीता हरण और श्री राम और हनुमान जी की भेंट के दृश्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इसमें प्रभु श्री राम की भूमिका नीरज शर्मा, माता सीता की सोनाशी कौशल, वीर लक्ष्मण का गौरव गोयल, हनुमान जी की भूमिका विक्की और रावण का किरदार दक्ष राजपूत ने निभाया। साथ ही सूर्पनखा का अभिनय दीपिका, विभीषण का जतिन, मारीच का कुमार गौरव, सुग्रीव का लक्ष्य शर्मा, वाली का इंजी. कशिश कपूर, रानी तारा का मोक्षा, अंगद का लवकेश और जामवनत का किरदार विकास ने निभाया। इसके अतिरिक्त कनूप्रिया, जस्सी, पार्थ भल्ला, आदित्य शर्मा, संतोष कुमार सेम, अनमोल, ईशान, देवांश, मनी, कनव ने विभिन्न किरदार निभाये।
पांचवे दिन के मंचन का आरंभ रावण दरबार से हुआ, जिसमें सूर्पनखा की तरफ से लक्ष्मण जी द्वारा उसकी नाक काटे जाने की व्यथा सुनाना, रावण द्वारा मारीच को स्वर्ण मृग का रूप धारण कर माता सीता के पास भेजना, सीता हरण का दृश्य, रावण और जटायु का युद्ध, श्री राम और जटायु की भेंट, शबरी और श्री राम की भेंट, सुग्रीव और हनुमान जी का संवाद, हनुमान जी और श्री राम के मिलन का सुंदर दृश्य, सुग्रीव और श्री राम की मित्रता, वाली व रानी तारा के संवाद, सुग्रीव और वाली युद्ध के पश्चात अंतिम दृश्य वाली वध का प्रस्तुत किया गया। श्री रामलीला का मंचन देखने बीजेपी पंजाब कोर कमेटी मेंबर जीवन गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिरोमणि काली दल के प्रधान हरपाल जनेजा राजू खन्ना ,राठी ,नरेंद्र सिंह चंडोक प्रसिद्ध गायक श्री रसिक परिवार लकी सर्व धर्म भरत, अरविंदर शर्मा, राजन शर्मा, परमजीत सिंह लाली मुख्य मेहमान रहे
श्री रामलीला के प्रधान वरुण जिंदल एवं डायरेक्टर डॉ आशीष कौशल ने कहा कि इस समय समस्त शहर राम नाम की धुन में झूम रहा है, जिसकी उदाहरण देर रात तक चलने वाली श्री रामलीला में मौजूद भक्तों की भीड़ है। उन्होंने कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी को संस्कृत भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है, ताकि वे अपने ग्रंथों को आसानी से पढ़कर समझ सके और उनसे मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में उतार सके। हमारा सभी माता-पिता से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को श्री रामलीला अवश्य दिखाएं ताकि वह श्री राम के गुणों को अपने जीवन में अपना सके।
ADVERTISEMENT