दिल्ली(मानिक देशमुख)- हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन, के नेतृत्व में हिंदू संगठनों द्वारा जंतर मंतर संसद मार्ग दिल्ली में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
गुजरात सरकार किसी भी बहाने से प्राचीन हिंदू आश्रमों , हिंदू मंदिरों,दधिचि ऋषि, जाबल्य ऋषि तपः स्थली, महादेव मंदिर,प्राचीन संत समाधी स्थल सदाशिव आश्रम,संत आशारामजी आश्रम अहमदाबाद को अधिग्रहित कर तोड़ कर ओलम्पिक खेल मैदान बनाने के लिए आश्रमों को खाली करने का आदेश जारी कर रही है।
भारत के गरीब ठेकेदारो का पैसा मारकर 70 हजार करोड़ कॉमनवेल्थ गेम घोटाले में हजारों करोड़ रुपये डकारने के कारण अब हिंदू मंदिरों आश्रमों को निशाना बना रहे हैं। हिन्दू संगठनों के लिए संत आशारामजी आश्रम श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के समान आस्था का केंद्र है जो कहीं और नहीं बनाया जा सकता है। हिन्दू संगठनों द्वारा इसकी चेतावनी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी को दे दी गई है। हनुमान चालीसा पाठ करके हनुमानजी सबको सद्बुध्दि दे इसके लिए 11 बार सार्वजनिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आश्वासन तक इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदिरों में आयोजित किया जाएगा। जनता को जागृत किया जायेगा। कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। जंतर मंतर पर इस कार्यक्रम के आयोजन के कवरेज के लिए आपके मीडिया कर्मी सादर आमंत्रित है।