लखनऊ(विशाल वर्मा)-उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से प्रदेश के मेडिकल डिप्लोमा प्रशिक्षण देने वाले कॉलेजों के लिए पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। ग़ौरतलब है कि यह परीक्षा तिथि पहले दो बार निरस्त हो चुकी है। अब संकाय सचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षायें 11 से 16 अक्तूबर के बीच संपन्न होंगी, जबकि सैनीटेशन पाठ्यक्रम की परीक्षायें इस प्रकार होंगी – 11 अक्तूबर को पहला पेपर, 12 अक्तूबर को दूसरा, 13 अक्तूबर को तीसरा तथा 16 अक्तूबर को चौथा पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच होगा । नक़ल जैसी प्रवृत्तियों पर रोक लगाने के लिए इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजे जाएंगे जिन्हें परीक्षा केंद्र प्रभारी परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटा पहले डाउनलोड कर सकेंगे।