पटियाला, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)- 13 नवंबर 2021
पटियाला में हुए भयानक सड़क हादसे दौरान एक पूर्व फ़ौजी की मौत की ख़बर प्राप्त हुई है। मृतक पूर्व फ़ौजी की पहचान कृष्ण लाल के तौर पर हुई है। जानकारी मुताबिक मृतक पूर्व फ़ौजी राजपुरा का रहने वाला था, जो कि शनिवार को पटियाला में मिलटरी कैंटीन से समान लेने आया था। जब वह फुहारा चौंक के नज़दीक पहुँचा तो एक टिप्पर की लपेट में आ गया।
Read More-महाराजा रणजीत सिंह को क्यों कहा जाता था शेरे पंजाब
दुर्घटना दौरान पूर्व फ़ौजी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टिप्पर चालक मौके से फ़रार हो गया। फ़िलहाल मौके पर पहुँची पुलिस की तरफ से टिप्पर को कब्ज़े में ले लिया गया है। पुलिस ने पूर्व फ़ौजी की मृतक देह को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल पहुँचा दिया है और आगे की कार्यवाही अभी जारी है।