छिंदवाड़ा (सुशील सिंह परिहार)- आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 को संत श्री आशाराम जी गुरुकुल में “श्री गीता जयंती” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य गुरुदेव एवं मां सरस्वती के श्री चित्र , एवं श्रीमद् भागवत गीता का व्यास पीठ पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आश्रम संचालक श्री पंकज भाई, गुरुकुल संचालिका नीता बहन एवं गुरुकुल प्राचार्या श्रीमती सुनीता गजानन भोयर उपस्थित रहे।
गुरुकुल संचालक पंकज भैया द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक एवं हमारे जीवन में इसका क्या उद्देश्य है, इस बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। साथ ही संगीत शिक्षक गजभिए सर, कक्षा शिक्षकों, एवं विद्यार्थियों द्वारा श्री गीता जी के श्लोक एवं अर्थ, श्री गीता जी के महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल संचालिका सुश्री नीता साहू द्वारा गीता पाठ कराया गया।
विद्यार्थियों से श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी की गई। मिठाई वितरित कर पूर्णाहुति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
गुरुकुल समिति अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री चोइथरामजी गोपलानी, सचिव श्री विनोद (गुड्डू) चांदवानी, सह सचिव प्रदीप चामट, समिति सदस्य श्री भगत जी ठकरानी एवं श्रीमती रीता संजय गोपलानी के द्वारा “श्री गीता जयंती” की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।