छिंदवाड़ा (सुशील सिंह परिहार)- संत श्री आशारामजी आश्रम, गोंदिया की गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर भारतीय संस्कृति अनुसार देसी (साहिवाल) गाय का पूजन मंत्रोपचार के साथ किया गया एवं गौ माता की आरती कर उन्हें गौ – ग्रास भी अर्पित किया गया साथ ही परम पूज्य सतगुरुदेव जी की आरती के साथ महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में गोंदिया शहर के **भारी संख्या में साधक भाई बहन उपस्थिति रहे ।
ADVERTISEMENT