छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा भारत भर में संचालित सभी गुरुकुलों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28 मई 2024 से 30 मई 2024 तक इंदौर गुरुकुल में आयोजित किया गया ।
जिसमें सभी गुरुकुलों में पदस्थ जिम्मेदार लोगों की उपस्थिति में कार्यशाला के अनेक सत्र का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में गुरुकुलों के मूल उद्देश्य भारत में जिम्मेदार नागरिक बनाने, विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा के साथ संस्कारों के सिंचन करने एवं वर्तमान स्थिति में विद्यार्थियों की मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास में शिक्षकों का एवं प्रबंधन का योगदान और कैसे बढ़ाया जा सकता है, इन विषयों पर चिंतन मंथन किया गया ताकि आने वाले समय में गुरुकुल से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के गुणवत्ता में और विकास किया जा सके।
उक्त कार्यशाला में गुरुकुल गोंदिया एवं गुरुकुल काशी को विशेष प्रोत्साहन प्रदान किया गया।सभी वरिष्ठों का धन्यवाद ज्ञापन निवेदित किया जाता है। ऐसे ही गुरुकुलों का विकास होता रहे, गुरुदेव ने जिन ऊंचे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गुरुकुलों की स्थापना की है, उसमें कर्तव्य निष्ठा के साथ, सेवा परायण की भावना के साथ सभी साधक लगे रहें यह प्रार्थना गुरुदेव के श्री चरणों में अर्पित की जाती है।