छिंदवाड़ा( भगवानदीन साहू)– म.प्र. सरकार की मंशानुरूप आम लोगों में वन्य जीवों के प्रति प्रेम और लगाव बड़े इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर वन्य जीव सप्ताह का आयोजन किया गया । जिसमें एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन संम्पन हुआ । जिसमें जिले भर के प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में संत श्री आशाराम जी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने 200 अंको में से 190 अंक लाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया । गुरुकुल के विद्यार्थीयो ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी विद्यार्थियों को जिले के सांसद विवेक ( बंटी ) साहू नोडल अधिकारी डी एफ ओ विजेंद्र श्री वास्तव एव एल के वासनिक ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । पुरुस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में नारायण शेंडगे 12 th , जानकी पहाड़े 11th , कु पलक साहू 10 th प्रमुख है । मुख्य अतिथि के रूप में संवाद सदन ट्रेनी सुश्री गुरलीन कौर , विकास शर्मा , जिले भर के एस. डी. ओ. रेंज अधिकारी , पर्यावरण विद पी . के . पांडे , विनोद तिवारी ( राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त ) मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सभी ने गुरुकुल प्रसाशन और विद्यार्थियों की जमकर सराहना की । मुख्य अतिथियो ने बड़े गर्व से सभी को बताया कि ये संत श्री आशाराम जी गुरुकुल के विद्यार्थी जिले भर में आयोजित सभी प्रतियोगिताओ में अव्वल रहते है इसके साथ साथ खेलकूद और अन्य सेवा भावी कार्यक्रमो में भी अग्रणी है । सभी विद्यार्थियों को साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन, खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई, महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, प्राचार्या प्रिया सिह, प्रबंधक डॉ सुशील सिह परिहार, छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार, प्रतियोगिता की प्रभारी सुचित्रा चक्रवर्ती सहित पूरे स्टाफ ने शुभाशीश प्रदान किया ।