छिंदवाड़ा.(भगवानदीन साहू)- शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने हमेशा की तरह राज्य स्तर की बहुत सी प्रतियोगिताओं में परचम लहराकर जिले को गौरान्वित किया है । इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि यहां आधुनिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जाती हैं। इसीलिए विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास होता है । सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ – साथ , खेलकूद और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अव्वल रहतें हैं । विद्यार्थियों में परहित की सेवा भावना के संस्कारों के साथ मातृभूमि और देश भक्ति के संस्कारों का सिंचन यहाँ आवश्यक रूप से किया जाता है। यह हमारी हजारों वर्ष पुरानी सनातन संस्कृति की विरासत है । इसी वजह से जिले के सांसद , जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी समय – समय पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते रहतें हैं । राज्य स्तर प्रतियोगिताओं में दिनांक 6।10। 24को जबलपुर में आयोजित एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में आदित्य यादव , हिमगिरि राज सिह बास्केटबॉल में दिनांक 18 सितंबर को केशव सिह , रेणु गोपाल वर्मा , हरिकेश , शाश्वत गर्ग ,ओम वर्मा ,उत्कर्ष केशरवानी ,हर्षित मिश्रा ,रेणु गोपाल और वालीबॉल में दिनांक 26 सितंबर को नरसिंह पुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रकाश कुमार , ओम श्री , विशाल कुमार ,कन्हैया कोकाटे ,हर्ष साहू ,अभिषेक साहू ,हरिदास , तन्मय गौर ,शंकु कुमार ,जयदीप चौहान ,संकल्प ,स्नेहित घुर्वे , आराध्य , एकलव्य साहू विद्यार्थियों ने परचम लहराकर जिले को गौरान्वित किया । सभी प्रतियोगिताओ का आयोजन स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई थी । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्राचार्या प्रिया सिंह , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार , स्पोर्ट्स टीचर मो जमील कुरैशी ,शुभम यादव ,रविकांत जगताप,मोहन वर्मा ,श्रद्धा वर्मा मोनिका के साथ साथ गुरुकुल स्टॉफ़ ने सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया ।