छिंदवाड़ा-(सुशील सिंह परिहार)- संत श्री आशारामजी गुरुकुल गोंदिया में के. टी. एस. स्वास्थ्य केंद्र की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ. मनीष दमाहे , डॉ. सरिता बघेले ने अपने ससहयोगी नर्स दीपा मदनकर के साथ विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सक ने प्रत्येक विद्यार्थी के कान, नाक, आंख आदि का बारीकी से परीक्षण किया एवं सभी विद्यार्थियों के वजन एवं 5मिनट———— 4p00p0o+88777í7u777–h-&;&&& gt t&& gt %%f%लंबाई की भी नाप ली गई । स्वास्थ्य में गड़बड़ी से जुड़े विद्यार्थियों को दवाइयां भी प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ दमाहे ने विद्यार्थियों को “स्वस्थ दिनचर्या बीमारियों से कैसे दूर रखता है” इस विषय पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर गुरुकुल संचालिका सुश्री नीता साहू एवं प्राचार्य श्री संदीप गोंडाने उपस्थित रहे।