गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे.एन.मोदी महाविद्यालय में आज एम. आई. काउंसलर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान के संयोजन में छात्र छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य हेतु एम. आई. बॉक्स का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सतीश चौरसिया, शिशुपाल सिंह सरस, अखिलेश तिवारी प्राचार्य डॉ. पी. एस. यादव ने फीता काटकर बॉक्स का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मेंटल हेल्थ काउंसलर/कार्यक्रम संयोजक डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कोविड 19 के समय से एन एस एस यू पी एवं यूनिसेफ ने मिलकर मुस्कराएगा इंडिया अभियान के तहत लोगों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु जिलेवार काउंसलर के माध्यम से बहुत बड़ा काम किया है। मुस्कराएगा इंडिया अभियान अभियान के तहत मानसिक स्वास्थ्य माह के उपलक्ष में यह mi बॉक्स की शुरुआत की गई है जिसमें कोई भी विद्यार्थी अपनी मानसिक समस्या का समाधान पत्र के माध्यम से कर सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सती चौरसिया में कहा कि यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है इस से आत्महत्या जैसे मामलों को रोकने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ पी. एस. यादव ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का प्रभाव शारीरिक स्वास्थ्य भी पड़ता विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहने से उनकी पढ़ाई सुचारु रुप से चलती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिशुपाल सिंह सरस ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रश्मि गुप्ता, शिवम दुबे, रामनरेश यादव, डॉ अखिलेश विक्रम, अनूप अवस्थी, जगदेव सिंह,दर्शन पटेल चंद्र भूषण पटेल ,राजीव घोष, टोली नायक सत्यम सोनी,सुभाष साहू,मनीषा, रूबी, पलक नायक, मोनू कुमारी रिंकल देवलिया, अनीता,रिंकी, प्रियंका, शिवानी, सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे।