छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- मप्र सरकार की स्वास्थ्य एव स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल में जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टरों का सेमिनार संम्पन्न हुआ जिसमें ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा , जिला चिकित्सालय के डॉ. मधुसूदन पाल , फाउंडर एवं एजुकेटर निखर गेडाम , डॉ. सानिध्य दुबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सभी ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के उचित टिप्स देकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया । सभी ने विद्यार्थियों को बताया कि युवा अवस्था के दौरान शरीर मे कुछ बदलाव आते हैं। इस समय स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखें खानपान , दैनिक दिनचर्या कैसी हो इस पर प्रकाश डाला । सभी को अत्यधिक पानी पीने और खेल कूद , सुबह जल्दी उठने की सलाह दी । डॉ संदीप शर्मा गुरुकुल के होनहार छात्र रहे है। इस प्रकार के आयोजन समय समय पर गुरुकुल में सम्पन्न होते रहते है । इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्राचार्या प्रिया सिंह , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार के साथ सभी शिक्षण स्टॉफ़ उपस्थित रहे ।