बठिंडा 13 जनवरी 2023(Press Ki Taquat): स्थानीय जी.टी. रोड पर मित्तल मॉल के सामने एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल होकर गिर पड़ा दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार ने घायल मोटरसाइकिल सवार को तुरंत जी.टी. रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया घायल मोटरसाइकिल सवार की शिनाख्त मनजिंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी गोनियाना रोड नजदीक नंबर 3 हुई
सहारा द्वारा हर रोज 25-30 घायलों की मलहम पट्टी की और दवाइयां दी जाती है मानवता की सेवा मे समर्पित संस्था सहारा जन सेवा द्वारा प्रतिदिन स्थानीय माल गोदाम में गरीब बेसहारा और आम लोगों की जो घायल होते हैं या जिनके घाव बिगड़े होते हैं उन लोगों की सहारा टीम टेक चंद, जग्गा, गौतम गोयल द्वारा हर रोज सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक लगभग 25-30 व्यक्तियों की मलमपट्टी की जाती है और उसके साथ ही सभी को दर्द नाशक दवाइयां और एंटीबायोटिक डॉक्टरों की सलाह अनुसार दी जाती है यह सेवा पिछले कई सालों से लगातार चल रही है सहारा टीम बिगड़े हुए घाव जिनमें कीड़े पड़े होते हैं की मलमपट्टी बड़ी समर्पित भावना से करते हैं और ऐसे रोगियों को बहुत जल्दी ठीक कर लेते हैं सहारा के अध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया बाजार में प्राइवेट अस्पतालों में 200 से लेकर ₹500 तक मलहम पट्टी के वसूल किए जाते हैं और दवाइयां अतिरिक्त होती है सहारा मुख्यालय में सभी की निशुल्क मलमपट्टी की जाती है और दवाइयां भी निशुल्क ही दी जाती है
ADVERTISEMENT