छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- संत श्री आशाराम जी गुरुकुल, गोंदिया में हिंदी दिवस मनाया गया ।जिसमें विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी गीत, वक्तव्य, भाषण, कविता पठन जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।जिसमें नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी के शुद्ध उच्चारण एवं शुद्ध पठन का महत्व जाना । कार्यक्रम में गुरुकुल प्राचार्या श्रीमती सुनीता गजानन भोयर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।गुरुकुल समिति अध्यक्ष श्री शंकरलाल जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री चोइथराम जी गोपलानी ,सचिव श्री विनोद जी (गुड्डु) चांदवानी, सहसचिव श्री प्रदीप जी चामट, सदस्य श्री भगत जी ठकरानी, श्रीमती कशिश (रीता) संजय गोपलानी, गोंदिया आश्रम संचालक पंकज भैया, गुरुकुल संचालिका सुश्री नीता बहन ने सभी को हिन्दी दिवस पर बधाई प्रेषित की है ।