नीट पेपर लीक मामले में आए दिन रोज कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में बिहार की सियासत भी तेज हो गई है। गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आरोप के बाद आज अब नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने अपने पीएस को लेकर भी बयान दिया है।
नीट पेपर लीक मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक दिन पूर्व ही उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम पर आरोप लगाया था। अब इस मामले पर तेजस्वी यादव ने जोरदार पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि सरकार को कोई शंका है तो मेरे आप्त सचिव (पीएस) को बुला करके पूछताछ कर ले। जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करें। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इन लोगों से नहीं हो रहा है तो मैं मुख्यमंत्री को बोल देता हूं जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करें।