आज उदासीन भेख महामण्डल पंजाब की अहम बैठक अध्यक्ष श्रीमान 108 महन्त श्री अमृत मुनि जी की अध्यक्षता में पखोके कलां जिला बरनाला में हुई। इस बैठक में पंजाब में उदासीन सम्प्रदाय के साधुओं की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए महन्त श्री अमृतमुनि जी ने कहा कि पंजाब के कई मामलों में भू माफिया द्वारा उदासीन सम्प्रदाय के साधुओं को तंग परेशान किया जा रहा है। इस साधुओं की पुलिस प्रशासन और सरकार भी सुनवाई नही कर रही। उन्होंने कहा कि कोई भी साधुओं को कमजोर समझने की भूल ना करे, हम साधु है अगर जरूरत पड़ी तो धर्मस्थलों और साधुओं के संरक्षण के लीये हमारे मण्डल के साधु अपनी संगत के साथ सड़को पर उतर कर संघर्ष भी करेंगे। इसलिए हम सरकार को आग्रह करते हैं कि पंजाब में साधुओं और धर्मस्थलों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें और अपराधियों के लीये उचित दण्ड का प्रावधान करें और अपराधियों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों और राजनेताओं के विरुद्ध भी कारवाई को सुनिश्चित करें। आज की बैठक में मण्डल का विस्तार करते हुए श्री महन्त भगवान दास जी नन्दपुरकेशो, महन्त श्री शिवराम जी केवल, महन्त श्री केशो राम जी श्मीर संरक्षक घोषित हुए। इनके अतिरिक्त महन्त श्री भरपूर दास जी मलकाना उपाध्यक्ष, महन्त श्री सुखदेव मुनि सेक्रेटरी, महन्त श्री बसन्त दास जी अकालिया को कोषाध्यक्ष के नाते जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में पंजाब के अलग अलग जिलों से उदासीन भेख के साधु एकत्रित हुए।