नई दिल्ली, 20-04-2023 (प्रेस की ताकत)-भारत में एक बार फिर पैर पसारने लगा है कोरोना।-24 घंटे में भारत में 12,591 नए मामले सामने आए हैं और 10,827 मामले ठीक हुए हैं। इस बीच, 29 लोगों की मौत हुई है।. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5% से ऊपर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इससे पहले मंगलवार को 7633 मामले सामने आए थे।
इन 7 राज्यों में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस:
महाराष्ट्र 6,102
केरल 19,398
कर्नाटक 1,962
तमिलनाडु 3,563
उत्तर प्रदेश 4,298
दिल्ली 6,046
छत्तीसगढ़ 2,776
हरियाणा 4,891
ADVERTISEMENT