छिंदवाड़ा (संवाददाता)- सर्वविदित है कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है । देश के 70 प्रतिशत लोग इससे जुड़े है । फिर भी सबसे ज्यादा दुर्दशा किसान की ही है । उन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिले के ग्राम इमलिया बोहता के एक जागरूक किसान सूरज प्रसाद माहोरे ने उन्नत खेती के लिए कबाड़ से एक आधुनिक मशीन का अविष्कार किया है । जो सिंचाई के लिए और कृषि के लिए वरदान साबित होंगी । बहुत कम लागत पर किसानों को अनगिनत फायदे होंगे । कृषक सूरज प्रसाद माहोरे ने बताया कि इससे खाद , कीटनाशक , पानी का प्रेशर , समय , बिजली , श्रम की बचत होगी । इस तकनीक का प्रयोग करने से एक एकड़ में 1.50 क्विंटल खाद की जगह 20 kg खाद ही पर्याप्त है । लंबी दूरी पर पानी का प्रेशर बना रहता है । 5 HP की मोटर से सामान्यतः 50 – 60 स्प्रिंकलर चलते हैं इस तकनीक से 106 – 110 नोजल चलते हैं । खाद , श्रम और बिजली ओर समय की बचत भी होती हैं । जिला प्रशासन को जब इस तकनीक की भनक लगी तो उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने स्वयं खेत में जाकर तकनीक को देखा और समझा । जिला कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस तकनीक की जमकर सराहना की और अन्य लोगों को प्रेरित करने का पेटेंट करवाने का भरोसा दिलाया । इस तकनीक से जिले भर के किसानों में हर्ष का माहौल है । जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश भर के किसानों को यह तकनीक का लाभ मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है ।इसके पूर्व तत्कालीन जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिह ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया था । इस ऐतिहासिक पल पर अरविंद पटेल , सुंदरलाल नागवंशी , बबलू माहोरे , अखिलेश माहोरे , राधेश्याम माहोरे , मनोज माहोरे , सुभाष इंगले , नारायण ताम्रकार सेवानिवृत्त फूड ऑफिसर मदन मोहन परसाई , जिला अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष विलाश घोंगे ,जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंगे ,रामरटे पहाड़े ,राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष भगवानदीन साहू और अन्य कई समाज सेवी ने बधाई दी ।












