चंडीगढ़, 24 जुलाई(प्रेस की ताकत ब्यूरो)
पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सीनियर पत्रकार श्री नवीन सेठी के पिता श्री मनजीत कुमार सेठी (66) के निधन पर दुःख का प्रगटावा किया है।
अपने शोक संदेश में दुःखी परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये स. जौड़ामाजरा ने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करें और इस असह्य दुख की घड़ी में श्री नवीन सेठी और उनके परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करें।
ADVERTISEMENT
श्री मनजीत कुमार सेठी काफ़ी समय से बीमार थे। उन्होंने आज प्रातः काल इलाज के दौरान पी.जी.आई. में आखिरी साँस ली।