8
सपा कनेक्शन रखने वाले कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापमारी कर GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) गुजरात और आयकर विभाग ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।
I-T विभाग ने मुंबई और गुजरात में जैन के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 150 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता चला है। जैन के घर कैश गिनने की मशीन भी ले जाई गई। SBI अधिकारियों की मदद से करेंसी नोटों की गिनती जारी है।
कारोबारी पीयूष जैन वही हैं जिन्होनें ही में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नाम से परफ्यूम लॉन्च किया था। हालांकि इस मामले में
SP प्रवक्ता राजीव राय ने दावा किया है कि 15 घंटे की पूछताछ और छापेमारी में आयकर विभाग को महज 17,500 रुपये मिले पर आंकड़े कुछ और ही बयान कर रहे हैं
इस छापेमारी के बाद BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बड़े पैमाने पर नकद वसूली के बारे में हिंदी में ट्वीट किया और कहा, “समाजवादियों का नारा है। जनता का पैसा हमारा है! समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पीयूष जैन के यहां GST के छापे में बरामद 100 करोड़ से ज्यादा कौन से समाजवाद की काली कमाई है?”
आयकर विभाग ने SP से जुड़े और लोगों के आवासों पर भी छापेमारी की थी। छापेमारी लखनऊ में जैनेंद्र यादव, मऊ में राजीव राय, आगरा में मनोज राय और सपा और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़े कुछ अन्य लोगों के घरों और दफ्तरों में हुई थी।