जगदगुरु पंचानंद गिरि के जन्म दिवस पर हर साल लगेगा संतो महंतो व गुरु भक्तो का मेला : राजेश केहर
पटियाला, 29 जुलाई(प्रेस की ताकत ब्यूरो)-अखिल भारतीय हिन्दु सुरक्षा समिति, श्री हिन्दु तख्त, श्री शिव शक्ति सेवा दल लंगर चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री कल्याणी माता गौ शाला चेरिटेबल ट्रस्ट, हिन्दु स्टूडेंट फेडरेशन द्वारा आज जगदगुरु पंचानंद गिरि जी के जन्म दिवस पर उनके ब्रह्मलीन होने उपरांत उनका षोडशी भंडारा श्री हरि गिरि जी महाराज जी के नेतृत्व मे किया गया ! इस अवसर पर हजारों की संख्या मे संत महंत ओर साधु समाज व जगदगुरु के शिष्यों ने हिस्सा लिया !
इस अवसर पर हिन्दु सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रमुख राजेश केहर ने बताया कि आज गुरु जी के जन्म दिवस पर उनकी मूर्ति का अनावरण हरि गिरि जी महाराज संग्रक्षक श्री जूना भैरव अखाडा ओर महामंत्री अखाडा परिषद द्वारा किया गया ! इस अवसर पर हजारों की संख्या मे गुरु भक्तो ने हिस्सा लिया!
इस अवसर पर उन्होंने आज से गुरु जी की मूर्ति ओर शिवलिंग को आम लोगो के दर्शानार्थ खोल दिया गया !
इस अवसर पर श्री हिन्दु तख्त मुखी ब्रह्मानंद गिरि जी ने बताया की षोडशी भंडारे मे सनातन मर्यादा अनुसार पांच प्रकार की सब्जी-पुरी, रोटी, मीठी लस्सी निम्बू पानी, मेंगो शेक, खीर एवं पांच प्रकार की मिठाई का लंगर आये हुए संत समाज व गुरु भक्तो के लिए अटूट चलाया गया !
इस अवसर पर हजारों की संख्या मे गुरु भक्तो राजनितिक, समाजिक, धार्मिक नेताओं ने समागम मे हिसा लिया! ओर माता जी की रसोई का भोजन ग्रहण किया! इस अवसर पर उक्त संस्थाओ ने पुलिस प्रशाशन,व जिला प्रसाशन द्वारा कार्यक्रम हेतु दिये सहयोग का धन्यवाद किया